Ad Code

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

WhatsApp से करें अपना jio रिचार्ज

WhatsApp से करें अपना jio रिचार्ज

WhatsApp से करें अपना jio रिचार्ज

दोस्तों जियो आपके लिए बहुत सारे नए नए फीचर्स लाता रहता है जियो अपने यूजर्स के लिए अच्छी फैसिलिटी उपलब्ध करा रहा है दोस्तों जियो की तरफ से एक नया फीचर आया है जिसकी मदद से आप सिर्फ व्हाट्सएप पर hi लिख कर के रिचार्ज कर सकते हो। आपको पसंद नहीं कांटेक्ट में जिओ के (7000770007)इस नंबर को सेव करना होगा और व्हाट्सएप पर Hi लिख कर मैसेज करना होगा

इसके अलावा आप इस मैसेजिंग ऐप का इस्तेमाल अन्य Jio Services के बारे में पूछताछ करने के लिए भी कर सकते हैं।

अगर आप लोग नया ब्रॉडबैंड कनेक्शन चाहते हैं या Jio Fiber से रिलेटेड कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं, तो आप उसी व्हाट्सएप नंबर का उपयोग कर सकते हैं।


कैसे काम करेगा व्हाट्सएप पर यह नंबर

एक बार जब आप WhatsApp पर 'Hi' मैसेज भेजेंगे, तो Jio आपसे आपकी क्वेरी के बारे में पूछेगा। कस्टमर्स को व्हाट्सएप के अंदर ही कुछ ऑप्शन मिलते हैं, जिनमें "जियो सिम रिचार्ज," "नया जियो सिम या पोर्ट-इन (एमएनपी) प्राप्त करें," "जियो सिम के लिए सपोर्ट," "जियो फाइबर के लिए सपोर्ट," "अंतर्राष्ट्रीय रोमिंग के लिए सपोर्ट," और "JioMart के लिए सपोर्ट।"


जब आप रिचार्ज का ऑप्शन चुनते हैं, तो Jio कुछ प्रीपेड प्लान दिखाएगा। एक बार जब आप अपने पसंद का प्रीपेड रिचार्ज प्लान को सेलेक्ट कर लेते हैं, तो आपको पेमेंट करने के लिए कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट पर भेज दिया जाएगा। अगर आपको Jio से कोई प्रॉब्लम है, तो आप शिकायत भी दर्ज कर सकते हैं। 


इसमें आप हिंदी भाषा के अलावा English में भी बात कर सकते हैं

बॉट डिफ़ॉल्ट रूप से आपके साथ अंग्रेजी भाषा में चैट करता है। यदि आप इस भाषा के साथ सहज नहीं हैं, तो आप इसे हिंदी में बदल सकते हैं। आप व्हाट्सएप पर "Set language" टेक्स्ट मैसेज भेजकर ऐसा कर सकते हैं। कंपनी ने कहा कि चैट को जल्द ही और अन्य भारतीय भाषाओं में उपलब्ध कराया जाएगा।


Reliance jio व्हाट्सएप के अंदर अपनी services तक आसान एक्सेस ऑफर कर रहा है ताकि यूजर्स को अपने मोबिलिटी, fibre और jio Mart अकाउंट पर पूरा कंट्रोल मिल सके। लेकिन आप JioFiber या अपने मोबाइल नंबर को रिचार्ज करने के लिए टेलीकॉम ऑपरेटर के आधिकारिक MyJio ऐप का उपयोग भी कर सकते हैं। इसके अलावा Jio बॉट वैक्सीनेशन सेंटर, एलीजीबिलिटी, प्रोसेस आदि के बारे में भी जानकारी देता है। 

Post a Comment

0 Comments

Ad Code

Responsive Advertisement