फोन की स्पीड बढ़ाएं । बिल्कुल नया जैसा हो जाएगा फोन
दोस्तों आज कल सब लोग स्मार्टफोन का यूज करते हैं स्मार्ट फोन में कुछ ऐसी सेटिंग्स होते हैं जिनके बारे में लोगों को नहीं पता होता। होली सेटिंग फोन के अंदर छुपी हुई होती है यह सेटिंग कमाल की होती है कि इनसे आप बहुत काम कर सकते हैं अपने फोन मे, तो दोस्तों आज हम आपको इन सब सेटिंग के बारे में बताने वाले हैं हम कुछ सेटिंग्स आपके लिए phone से ढूंढ के लाए हैं और वह सेटिंग्स हम आपको बताने वाले हैं।
सबसे पहले जो सेटिंग आती है वह आती है आपकी फोन की स्पीड को बढ़ाने के लिए आपने देखा होगा जैसे आपका फोन थोड़ा पुराना होने लगता है तो फोन की स्पीड थोड़ी कम होने लग जाती है फोन थोड़ा सा हैंड या फिर थोड़ा सा लेग होने लगता है तो इस दिक्कत को आप अपने फोन में कैसे ठीक करेंगे तो इसके लिए आपको अपने फोन में कुछ सेटिंग्स करनी होगी और यह सेटिंग्स आपके फोन में बिल्कुल छुपी हुई होती है यह सेटिंग हम आपके लिए ढूंढ के लाए हैं चाहे आपके पास कोई सा भी फोन क्यों ना हो।
इस सेटिंग का नाम है window animation scale
- इस सेटिंग को करने से आपकी फोन की Speed बढ़ जाएगी इस सेटिंग को करने के लिए आपको अपनी फोन की सेटिंग्स को ओपन करना होगा
- फिर आपको About या more options में जाकर About ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- About ऑप्शन में जाकर आपको वहां पर build नंबर पर 7 बार टाइप करना है या सॉफ्टवेयर वर्जन ऑप्शन पर 7 बार टाइप करना है
- फिर आपको अपने About सेटिंग से बाहर आ जाना है और आप देखेंगे कि आपके सामने नीचे स्क्रोल करने पर एक ऑप्शन आ जाएगा developer mode के नाम से
- अब developer ऑप्शन पर क्लिक करें और उसे ऑन कर दे
- उसके बाद आप थोड़ा सा स्क्रोल करेंगे तो नीचे आपको एक ऑप्शन मिल जाएगा window animation scale
- आपको उस पर क्लिक करना है।
- वहां पर आपको 0.5x, 1x, 2x लिखा हुआ मिल जाएगा और आपको ऑफ करने का ऑप्शन भी मिल जाएगा
- इसे आप को ऑफ कर देना और जैसी से आप ऑफ कर देंगे आपकी फोन की स्पीड बढ़ जाएगी।
0 Comments