Window 11 का अपग्रेड मिलेगा फ्री। जाने डिटेल
Microsoft मैं पहले ही बता दिया है कि Windows 11 ऑपरेटिंग सिस्टम 24 जून को लॉन्च होगा। लेकिन इसकी रिलीज़ से पहले ही नए ऑपरेटिंग सिस्टम को इसके लीक बिल्ड के जरिए देखा जा चुका है
Windows 11 को सिर्फ Windows 10 यूज़र्स के साथ साथ Windows 7 और Windows 8.1 चलाने वाले यूजर्स को भी फ्री अपग्रेड के तौर पर उपलब्ध कराया जा सकता है। नए Microsoft ऑपरेटिंग सिस्टम की आधिकारिक घोषणा से पहले अपग्रेड सपोर्ट को लेकर एक लीक सामने आया है। माइक्रोसॉफ्ट ने Windows 10 के रिलीज़ के टाइम पर भी कुछ इसी प्रकार का अपग्रेड प्रोग्राम शुरू किया था, जिसमें Windows 7 और Windows 8 यूज़र्स को फ्री अपग्रेड मिला था। उस समय इसके पीछे ज्यादा से ज्यादा लोगों को नए विंडोज़ पर लाना एक कारण था, जिसके बाद कंपनी ने पिछले साल Windows 7 के लिए यूज़र सपोर्ट भी खत्म कर दिया था।
आपको बता दें कि XDA Developers ने लीक हुए Windows 11 बिल्ड में कुछ प्रोडक्ट कॉन्फिगरेशन कीज़ देखीं, जिनमें Windows 7 और Windows 8.1 के टाइटल हैं। ये कीज़ माइक्रोसॉफ्ट द्वारा पुराने विंडोज़ ऑपरेटिंग सिस्टम के यूज़र्स को मुफ्त अपग्रेड के रूप में विंडोज़ 11 पर लाने की योजना हो सकती है
लेकिन आपको बता दें कि Windows 8 कॉन्फिगरेशन इन कीज़ का हिस्सा नहीं है। इससे ऐसा लगता है कि विंडोज़ 8 यूज़र्स को विंडोज 11 में जाने से पहले Windows 8.1 में अपग्रेड करने की आवश्यकता हो सकती है।
यह पहले ही बता दिया गया है कि Windows 11 ऑपरेटिंग सिस्टम 24 जून को लॉन्च होगा। लेकिन इसकी रिलीज़ से पहले ही नए ऑपरेटिंग सिस्टम को इसके लीक बिल्ड के जरिए देखा जा चुका है। इसमें नया स्टार्ट मेन्यू शामिल होगा और कंपनी ने इंटरफेस में भी कई बदलाव किए हैं, जिससे देखने में यह Windows 10 से काफी अलग हो गया है। यह बात तो बिल्कुल साफ है कि Windows 10 यूज़र्स को नया वर्ज़न फ्री अपग्रेड के रूप में मिलेगा
0 Comments