बिना इंटरनेट के होगा UPI पेमेंट। अपनी फीचर फोन से भी ऐसे करें UPI पेमेंट |
बिना इंटरनेट के होगा UPI पेमेंट। अपनी फीचर फोन से भी ऐसे करें UPI पेमेंट
आप सब लोग जानते हैं कि आप Google pay , Phone pay, Paytm , Whatsapp pay इन सारे ऐप से UPI पेमेंट कर सकते हैं लेकिन इन ऐप को यूज करने के लिए आपको इंटरनेट की जरूरत होती है मतलब 1 तरीके से आपको UPI पेमेंट करने के लिए इंटरनेट की जरूरत पड़ती है लेकिन कई बार ऐसा होता है कि आपके पास इंटरनेट नहीं होता या फिर आपका डाटा पैक खत्म हो जाता है यह बहुत से ऐसे लोग हैं जो UPI पेमेंट करना चाहते हैं लेकिन उनके पास स्मार्टफोन नहीं है तो वह लोग अपने फीचर फोन से भी UPI पेमेंट कर सकते हैं जी हां हम सच कह रहे हैं आप अपने फीचर फोन से भी या फिर बिना इंटरनेट के भी UPI पेमेंट कर सकते हैं चलिए जान लेते हैं कि कैसे आप बिना इंटरनेट या फिर अपने फीचर फोन से कैसे UPI पेमेंट कर सकते हैंआप लोग USSD (अनस्ट्रक्चर्ड सप्लीमेंट्री सर्विस डाटा) कोड के जरिए से UPI का इस्तेमाल कर सकते हैं NPSI के अनुसार यह सर्विस हिंदी और अंग्रेजी व अन्य 13 भाषाओं में उपलब्ध है और यह सेवा 83 बैंकों द्वारा उपलब्ध कराई जाती हैं
दोस्तों आपको UPI पेमेंट करने से पहले अपना बैंक अकाउंट सेट करना होगा सबसे पहले आपको क्या करना है कि आपको अपने फोन डायलर में *99# यह कोड डायल करना है
फिर आपको अपनी लैंग्वेज सेलेक्ट कर लेनी है फिर आपको अपने बैंक से संबंधित जानकारी देनी है जैसे नाम IFSC कोड के पहले चार अक्षर देने पड़ेंगे फिर आपके सामने बैंक की लिस्ट आ जाएगी फिर इस लिस्ट में से पेमेंट वाले बैंक को सिलक्ट करना है फिर आपको अपने डेबिट कार्ड या फिर एटीएम कार्ड के आखिरी 6 अंक और एक्सपायरी डेट टाइप करनी है फिर UPI पेमेंट हो जाएगा
- UPI पेमेंट करने के लिए आपको अपने फोन डायलर में *99# यह कोड टाइप करना है और उसके बाद आपको 1 दबाना है
- फिर आपको वांछित विकल्प का चयन करना है और फिर UPI ID, फोन नंबर और बैंक खाता संख्या टाइप करनी है
- अब आपको जितने अमाउंट पैसे की भेजनी है इतनी अमाउंट को टाइप करें और फिर अपना UPI पिन डालें
- फिर आपकी यूपीआई पेमेंट कंप्लीट हो जाएगी
0 Comments