Battleground mobile India गेम खेलने के लिए माननी होगी ये शर्तें
Pubg मोबाइल का इंडियन वर्जन battleground mobile India की लॉन्चिंग डेट तो फिलहाल अभी तक कंफर्म नहीं हुई है लेकिन कंपनी ने अपने सपोर्ट पेज पर एक अपडेट दिया है कि जिस में battleground mobile India गेम के खेलने की कुछ शर्ते के बारे में कंपनी ने बताया है। इन शर्तों को आपका जानना बहुत जरूरी है अन्यथा आप battleground mobile India गेम नहीं खेल पाएंगे। अगर आपने battleground mobile India की शर्ते नहीं मानी तो आपकी रिक्वेस्ट को 24 घंटे के लिए ब्लॉक कर दिया जाएगा। तो इन शर्तों के बारे में पूरी डिटेल जान लेते हैं
गेम में लॉग इन करने के लिए चाहिए होगा।OTP
Battleground mobile India गेम कंपनी ने कहा है कि अगर आपको गेम खेलना है तो आपको लॉग इन करने के लिए ओटीपी डालना होगा बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया गेम में आप सिर्फ ओटीपी की मदद से ही लॉगिन कर सकते हैं आपने देखा होगा कि पब जी मोबाइल को खेलने के लिए यूजर्स को फेसबुक या गेस्ट अकाउंट के जरिए लॉगिन करने की सुविधा दी जाती थी। लेकिन अब ऐसा नहीं है अब इसके नियम बहुत ही सख्त कर दिए गए हैं
क्या होंगी जरूरी शर्ते
गेम कंपनी KRAFTON ने Battlegrounds Mobile India के सपोर्ट पेज से जानकरी दी है की गेम तो ओटीपी के जरिए ही लॉगिन होगा लेकिन इसमें यूजर तीन बार 'वेरिफाई कोड' दर्ज कर सकता है, जिसके बाद यह काम नहीं करेगा।
एक वेरिफिकेशन कोड पांच मिनट के लिए ही मान्य होगा।
प्लेयर केवल 10 बार OTP रिक्वेस्ट कर सकता है, जिसके बाद वह 24 घंटे के लिए रिक्वेस्ट नहीं कर सकता है। कंपनी ने यह भी कहा है कि एक मोबाइल नंबर को सिर्फ 10 अकाउंट पर ही रजिस्टर किया जा सकता है
0 Comments