OnePlus ने लॉन्च किया एक और नया 5G स्मार्टफोन
OnePlus ने अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है वनप्लस ने यह फोन Nord सीरीज़ के लेटेस्ट एडिशन के तौर पर लॉन्च करा है। यह स्मार्टफोन मौजूदा OnePlus N100 का सक्सेसर है, जो कि पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च हुआ था। वनप्लस नॉर्ड एन200 5जी फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 5,000 एमएएच की बैटरी और 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है। वनप्लस नॉर्ड एन200 5जी फोन में 90 हर्ट्ज़ डिस्प्ले और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर उपलब्ध है यह फोन फिलहाल यूएस और कनाडा तक ही सीमित है। यह वनप्लस नॉर्ड एन100 जैसा है, जो कि यूके, यूएस और कनाडा मार्केट में लॉन्च किया गया था
OnePlus Nord N200 5G price
OnePlus Nord N200 5G की price अमेरिका में $239.99 (लगभग 17,600 रुपये) है, जो कि फोन के 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज की कीमत है। यह कॉन्फिग्रेशन कनाडा में CAD 319.99 (लगभग 19,300 रुपये) में लॉन्च हुआ था। यह फोन सिंगल ब्लू क्वान्टम कलर ऑप्शन में आता है, इस फोन को आप अमेरिका और कनाडा में 25 जून से OnePlus की वेबसाइट से खरीद सकते हैं
OnePlus Nord N200 5G specifications
वनप्लस नॉर्ड एन200 फोन में 6.49-इंच फुल-एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट शामिल है। फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर लैस है, जिसके साथ 4 जीबी रैम जोड़ा गया है। फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसमें 13MP 2MP का मैक्रो सेंसर और 2MP के मोनोक्रोम सेंसर शामिल हैं। सेल्फी के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है
OnePlus ने T-Mobile के साथ साझेदारी की है, टी-मोबाइल नेटवर्क द्वारा विशेष रूप से टी-मोबाइल और मेट्रो पर कैरियर-लॉक वनप्लस नॉर्ड एन200 5जी की लांच की जा सके। इस स्मार्टफोन को Best Buy, Amazon और B&H के जरिए भी खरीदा जा सकेगा। वनप्लस नॉर्ड एन200 5जी की अंतरराष्ट्रीय उपलब्धता के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है।
OnePlus Nord N200 में 5,000mAh की बैटरी मिलती है, जिसके साथ 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। बैटरी को लेकर दावा किया गया है कि यह सिंगल चार्ज पूरे दिन चलती है।
वनप्लस ने इसमें 64 जीबी स्टोरेज में लॉन्च किया है। जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। इस फोन में आपको 3.5mm हेडफोन जैक शामिल हैं। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है।
0 Comments