Jio ने लॉन्च की अपने 5 धमाकेदार प्लांस
दोस्तों जियो ने अपने धमाकेदार प्लान लॉन्च किए हैं यह जियो के 'नो डेली डेटा लिमिट' Jio Freedom प्लान्स हैं। जियो के 'नो डेली लिमिट' प्रीपेड प्लान्स में यूजर्स बिना किसी लिमिट के डेटा का यूज कर पाएंगे। इसका मतलब इन प्लान्स में हर दिन मिलने वाले डेटा की कोई लिमिट नहीं है। Reliance jio के यह प्रीपेड रिचार्ज प्लान 127 रुपये, 247 रुपये, 447 रुपये, 597 रुपये और 2,397 रुपये के हैं। इन प्लान के बारे में पूरी डिटेल ले लेते हैं कि आपको इन से क्या-क्या फायदा होगा।
127 रुपये वाला Plan 12GB डेटा और 15 दिन validity
Reliance jio के नो डेली लिमिट वाले इस प्लान में यूजर्स को 12GB डेटा मिलेगा। इस प्लान से आप हर दिन कितना भी डेटा यूज कर सकते हो। इस प्लान की वैलिडिटी 15 दिन की है। प्लान में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलेगा। जियो के इस 127 रुपये वाले प्लान में हर दिन 100 SMS के साथ Jio App का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।
247 रुपए, 25GB डेटा और 30 दिन वैलिडिटी
Reliance jio के इस प्लान में यूजर्स को पूरा 25GB डेटा मिलता है। यूजर्स हर दिन कितना भी डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं। प्लान की वैलिडिटी 30 दिन की है। प्लान में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलता है। इसमें आपको, हर दिन 100 SMS भी मिलते है। प्लान में यूजर्स को jio apps का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।
447 रुपये , 50GB डेटा और 60 दिन वैलिडिटी
Reliance jio के 447 रुपये वाले इस प्लान में यूजर्स को कुल 50 GB डेटा मिलता है। इस प्लान की वैलिडिटी 60 दिन की है। इस प्लान में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलता है। और हर दिन 100 SMS भेजने की सहूलियत मिलती है। इस प्लान में जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी फ्री में मिलता है।
रिलायंस जियो का 597 और 2397 रुपये वाला प्लान
नो डेली डेटा लिमिट वाले में रिलायंस जियो के 597 और 2397 रुपये वाले प्लान भी हैं। 597 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को कुल 75GB डेटा मिलता है। प्लान की वैलिडिटी 90 दिन की है। प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, हर दिन 100 SMS मिलते हैं। और jio apps का सब्सक्रिप्शन मिलता है। अगर 2397 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें यूजर्स को 365GB डेटा दिया जा रहा है। प्लान में यूजर्स हर दिन कितना भी डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं। प्लान की वैलिडिटी 365 दिन की है। प्लान में किसी भी नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग, डेली 100 SMS भी मिलते हैं।
0 Comments