जिओ का 5G स्मार्टफोन बहुत जल्द आने वाला है
Reliance इंडस्ट्री ने हाल ही में बताया था कि वह इस महीने 24 जून को दोपहर 2 बजे अपनी 44वीं वार्षिक सालाना बैठक (एजीएम) का आयोजन करेगी। आम लोगों के अलावा मार्केट में बैठे लोगों की इस साल होने वाली रिलायंस एजीएम 2021 की घोषणाओं पर नजरें रहेंगी। उम्मीद की जा रही है कि इस दौरान सस्ता Jio 5G फोन, JioBook लैपटॉप और 5G नेटवर्क से पर्दा उठाया जा सकता है। हालांकि, कंपनी ने अभी किसी भी बात की ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है। आइए आगे एक नजर डालते हैं कि इस एजीएम में लॉन्च होने वाले प्रोडक्ट कैसे और क्या होंगे।
Jio और Google की साझेदारी
बीते साल Reliance Jio ने Google के साथ साझेदारी की घोषणा की थी।
हाल ही में सुंदर पिचाई ने भी इशारे दिए हैं कि कंपनी फोन पर काम कर रही है। अब Reliance AGM ज्यादा दूर नहीं है इसलिए उम्मीद कि जा रही है कि कंपनी 5G सर्विस की घोषणा करने के साथ-साथ Jio Phone 5G भी पेश कर सकती है। आगामी Jio Phone 5G कंपनी की ओर से एक किफायती फोन हो सकता है। Jio Phone यूजर्स के लिए खुशखबरी, लाखों फोन अब हो जाएंगे एक दम नए
Jio-Google 5G phone
हो सकता है कि इस फोन के काम में Reliance Jio का साथ Google दे रही है और jio का यह 5G फोन Google के साथ मिलकर ही बनाया जा रहा है। हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट की मानें तो jio 5जी फोन का मैन्युफैक्चर वर्क पूरा होने के बाद कंपनी इसी वर्ष 2021 की दूसरी हफ्ते में इसे मार्केट में सेल के लिए पेश करेगी। यानि Jio 5G Phone भारत में लॉन्च 44वीं एजीएम मीटिंग में ही ऑफिशियली लॉन्च किया जा सकता है। लीक रिपोर्ट्स की माने तो इस 5G JioPhone का प्राइस 2,500 रुपए के आस-पास हो सकता है।
Jio-Google 5G phone के स्पेसिफिकेशन
अब तक जो लीक सामने आए हैं उसके अनुसार जियो 5जी फोन में 5 इंच से बड़ी स्क्रीन देखने को मिल सकती है। यूजर फ्रेंडली होने के चलते इस फोन में शार्टकट गूगल असिस्टेंट बटन दिया जा सकता है। फोन एंडरॉयड गो ओएस पर लॉन्च हो सकता है और इसी लिए फोन में 2 जीबी तक की रैम मैमोरी दी जा सकती है। आशा है कि फोन में मैमोरी कार्ड सपोर्ट कम से कम 256 जीबी तक का होगा। वहीं वीडियो कॉलिंग का लुफ्त उठाने के लिए 5 मेगापिक्सल तक का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है। पावर बैकअप के लिए जियो 5जी फोन में 3,000एमएएच तक की बैटरी दी जा सकती है। फ्री मिल सकता है Jio का 5G Phone, जानें क्या है कंपनी का प्लान
आ रहा है Jio OS
माना जा रहा है कि रिलायंस इंडस्ट्री 24 जून को 44वें AGM अपने ऑपरेटिंग सिस्टम को JioOS को भी पेश किया जा सकता है। इससे पहले वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के दौरान सुंदर पिचाई ने बताया था कि गूगल, टेलिकॉम दिग्गज के साथ किफायती स्मार्टफोन लाने पर काम कर रही है। इस साझेदारी के तहत 33,737 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश किया गया है। यह वास्तविक फोन का इमेज नहीं है। इसे सिर्फ न्यूज के लिए क्रियेट किया गया है।
JioBook होगी लॉन्च
बात करें रिलायंस के पहले लैपटॉप JioBook की तो उम्मीद की जा रही है कि ऐनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में इसे लॉन्च किया जा सकता है। खबरों के मुताबिक, यह लैपटॉप खासतौर पर पढ़ाई के लिए है। इससे पहले अप्रैल 2018 में इकनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट में बताया गया था कि जियो की योजना क्वालकॉम चिपसेट वाला लैपटॉप लाने की है। लेकिन लेटेस्ट डिवेलपमेंट में लेपटॉप के स्पेसिफिकेशन्स का पता चला था।
Jio 5G सर्विस
कुछ समय पहले मुकेश अंबानी ने एक बयान में कहा था कि रिलायंस जियो 2021 की दूसरी छमाही में 5जी सेवा लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। हालांकि इसके लिए नीतिगत बदलाव और प्रक्रिया में तेजी लाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जब तक इसे नीतिगत रूप से आसान और सस्ता नहीं बनाया जाएगा जब तक इसकी पहुंच संभव नहीं है। बता दें कि कुछ महीने पहले अमेरिका के सैन डियागो में हुए एक वर्चुअल इवेंट में अपनी 5G सेवा का प्रदर्शन किया था। इस इवेंट के दौरान रिलायंस जियो के प्रेसिडेंट मैथ्यू ओमान ने क्वालकॉम इवेंट मे कहा कि क्वालकॉम और रिलायंस की सब्सिडरी रेडिसिस के साथ मिलकर हम 5जी तकनीक पर काम कर रहे हैं ताकि भारत में इसे जल्द लॉन्च किया जा सके। पिछले साल 15 जुलाई को रिलायंस की इंडस्ट्री की आम सभा में रिलायंस जियो के मालिक मुकेश अंबानी ने 5जी टेक्नोलॉजी के ईजाद की घोषणा की थी। घरेलू संसाधनों का इस्तेमाल कर विकसित की गई इस तकनीक को देश को सौंपते हुए मुकेश अंबानी ने कहा था कि यह 5G सर्विस मेड इन इंडिया होगी।
0 Comments