WhatsApp कि इस ट्रिक के बारे में नहीं जानते। तो अभी जाने बहुत कमाल की ट्रिक है
दोस्तों अगर आप एक WhatsApp mein यूजर हैं तो आप स्टेटस जरूर लगाते होंगे। और आजकल जो whatsapp यूज करता है वो सभी स्टेटस का इस्तेमाल करते हैं और अपने स्टेटस लगाते हैं स्टेटस पर लोग अपनी वीडियो,इमेजेस,शुभ विचार,कॉमेडी वीडियो व अन्य चीजें अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर लगाते हैं लेकिन दोस्तों क्या आपको पता है कि आप अपने Whatsapp स्टेटस को फेसबुक पर भी शेयर कर सकते हो यानी कि आप जब भी अपने व्हाट्सएप पर स्टेटस लगाओगे वैसे ही आपकी फेसबुक पर भी तुरंत स्टेटस लग जाएगा और इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको कोई थर्ड पार्टी ऐप का इस्तेमाल नहीं करना है यह खुद व्हाट्सएप का फीचर है जिसको व्हाट्सएप ने पिछले साल लॉन्च किया था कुछ लोगों को इस फीचर के बारे में नहीं पता है तो आज हम आपको इस फीचर्स के बारे में बताने वाले हैं
Facebook पर Whatsapp Status शेयर करने का तरीका
- अगर आप भी Facebook पर अपना Whatsapp Status शेयर करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले Whatsapp अकाउंट ओपन करें।
- इसके बाद अपना Whatsapp Status ओपन करें और व्हाट्सएप पर स्टेटस लगाएं
- Whatsapp Status लगाने के बाद जब आप Status ओपन करेंगे तो आपको वहां साइड में शेयरिंग का ऑप्शन मिलेगा.
- Sharing के ऑप्शन पर आपको क्लिक करना है और फिर आपके सामने Share To Facebook Stories का विकल्प आएगा
- फिर आपको Allow बटन पर टैप करना है और टैप करते ही आप सीधे Facebook पेज खुलकर आ जाएगा।
- Facebook पेज ओपन होते ही आपको एक Share Now का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करने के बाद आपका Whatsapp Status आपकी Facebook स्टोरी पर शेयर हो जाएगा.
- इस फीचर की मदद से आप Facebook और Whatsapp दोनों में एक साथ ही एक ही Status को आसानी से अपडेट कर सकते हैं.
0 Comments