Ad Code

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

Flight mode पर लगाए बिना बंद करें सभी इनकमिंग कॉल

Flight mode पर लगाए बिना बंद करें सभी इनकमिंग कॉल

Flight mode पर लगाए बिना बंद करें सभी इनकमिंग कॉल

क्या आप लोग भी अपने फोन पर आ रही कॉल से परेशान है जब आप कोई काम करते हैं आपके पास कॉल आती हैं तो वह बहुत डिस्टर्ब करती है आपने देखा होगा कि जब आप गेम खेलते हैं या फिर अपने फोन पर कोई मूवी देखते हैं या फिर कोई मीटिंग करते हैं या फिर दोस्तों के साथ कोई चैट करते हैं या कोई अन्य काम करते हैं और अचानक तभी आपके पास किसी की कॉल आ जाती है तो आपके लिए डिस्टरबेंस का कार्य करती है अगर आप चाहते हैं कि जब आप कोई गेम खेलें या मूवी देखें और आपके पास कोई भी इनकमिंग कॉल ना आए । तो हम आपको बताने वाले हैं कि आप कैसे अपनी इनकमिंग कॉल्स को रोक सकते हैं वह भी बिना फ्लाइट मोड ऑन करें


  1. Incoming कॉल बंद करना

  • अपने फोन की सेटिंग्स में जाएं
  • Sound ऑप्शन पर टैप करें
  • Do Not Disturb ऑप्शन पर क्लिक करें
  • अब Calls पर क्लिक करें
  • इसके बाद पॉप-अप मेन्यू से Do not Allow Any Calls को सिलेक्ट करें
  • अब allow repeat Callers को टॉगल ऑफ कर दें
  • या Call Barring तरीके को भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • इसके लिए सबसे पहले phone ऐप में जाएं और स्क्रीन पर सबसे ऊपर दिख रहे तीन डॉट पर टैप करें।
  • इसके बाद Settings में जाकर calls पर क्लिक करें।
  • कॉल मेन्यू में Call Barring ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब all Incoming calls ऑप्शन पर क्लिक करें और call Barring पासवर्ड एंटर करें। अब Turn On पर टैप करें।

2. Incoming कॉल बंद करना

  • सबसे पहले अपने स्मार्टफोन की कॉल सेटिंग में जाएं
  • फिर Call Forwarding ऑप्शन पर क्लिक करें
  • अब आपके सामने तीन ऑप्शन मिलेंगे Always Forward, Forward When busy और Forward when unanswered दिखेंगे
  • Always Forward ऑप्शन पर टैप करें और अब कोई ऐसा नंबर टाइप करें जो स्विच ऑफ हो या फिर चालू नहीं हो 
  • अब Enable पर टैप करें। ऐसा करने से आपके नंबर पर आने वाली सभी कॉल रुक जाएंगे। और इससे आपको इंटरनेट इस्तेमाल करने में भी कोई दिक्कत नहीं होगी।


Post a Comment

0 Comments

Ad Code

Responsive Advertisement