Realme लॉन्च करेगी सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन
Realme पहले से ही अच्छे Price में 5G स्मार्टफोन उपलब्ध करा रहा है लेकिन Realme ने आज एक घोषणा की है जिसमें रियलमी ने कहा है कि वह सिर्फ ₹7000 में इंडिया में अपना 5जी स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है रियल मी ने अपने अपकमिंग Cheap 5G smartphone की जानकारी खुद कंपनी के सीईओ माधव सेठ ने इंडिया टुडे के साथ हुए एक वार्तालाप में दी है और बताया है कि रियल मी का यह बजट 5G स्मार्टफोन सिर्फ इंडिया के लिए लांच होगा। और उन्होंने इस फोन की कीमत ₹7000 के करीब बताई हैं
आपको बता दें कि
जियो और गूगल ने साथ मिलकर दुनिया का सबसे सस्ता 4G स्माटफोन लॉन्च करने की घोषणा कर दी है Reliance Jio ने अपने Ultra Affordable 4G SmartPhone की घोषणा मैं इस फोन का नाम JioPhone Next रखा है इस फोन को इंडिया में लॉन्च किया जाएगा। Jio तरफ से बताया गया है कि इस स्मार्टफोन को आने वाली 10 सितंबर को गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर के दिन इंडिया में खरीदने के लिए उपलब्ध कराया जाएगा जिओ ने अपने इवेंट में कहा है की जिओ फोन नेक्स्ट सिर्फ इंडिया का ही नहीं बल्कि पूरे ग्लोबल मार्केट का सबसे सस्ता स्मार्टफोन होने वाला है लेकिन जाहिर सी बात है कि अब दोनों कंपनिओं में कड़ा मुकाबला होने वाला है लेकिन रियल में ने अपने बजट 5G स्मार्टफोन की घोषणा कर के जियो से कुछ कदम आगे निकल गया है
India's cheapest 5G smartphone
कब होगा realme का budget 5G smartphone लॉन्च
Realme ने अपने most affordable 5G फोन की लॉन्चिंग के बारे में बताया है कि यह फोन दिवाली के आसपास भारतीय बाजार में लांच करेगा देखिए। कम्पनी की ओर से अभी कोई लॉन्च की तारीख तय नहीं की गई है लेकिन ऐसा लगता है इस 5G फोन को अक्टूबर के अंत या नवंबर के शुरू में लांच किया जाएगा।
रियलमी के सीईओ माधव सेठ ने बताया है कि कंपनी ने इस साल तकरीबन 60 लाख स्मार्टफोन इंडिया में दिवाली के मौके पर बेचने का टारगेट रखा है और इसकी तैयारी कंपनी ने अभी से शुरू कर दी है कंपनी का कहना है कि वह अपना यह टारगेट जरूर पूरा करेगी।
माधव सेठ ने बताया है कि कंपनी का टारगेट अब सबसे ज्यादा 5जी के क्षेत्र पर रहेगा। Realme का लक्ष्य इंडियन मार्केट में 5जी लीडर बनने का है और कंपनी ने अपने रिसर्च एंड डेवलपमेंट (R&D) संसाधनों के 90 प्रतिशत हिस्से को 5G devices के विकास में लगा दिया है।
0 Comments