Ad Code

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

Phone पर बिना पासवर्ड लगाए। छुपाए अपने सीक्रेट

Phone पर बिना पासवर्ड लगाए। छुपाए अपने सीक्रेट

Phone पर बिना पासवर्ड लगाए। छुपाए अपने सीक्रेट

क्या आपके फोन में भी आपकी कुछ सीक्रेट चीजें हैं जिन्हें आप दिखाना भी नहीं चाहते और छुपाना भी नहीं चाहते मान लीजिए अगर आपसे कोई आपका फोन मांगता है और आप उसे मना भी नहीं कर सकते। और आपके फोन में कुछ ऐसी चीज है जिसे आप दिखाना नहीं चाहते और वह व्यक्ति जो आप से फोन मांग रहा है वह आपके फोन में कोई ऐप चलाना चाहता है। उदाहरण के लिए मान लीजिए वह व्यक्ति आपके फोन में यूट्यूब चलाना चाहता है तो आप अपने फोन में ऐसा कर सकते हैं कि वह जो ऐप चलाना चाहता है सिर्फ वही चला सके उसके अलावा फोन में कोई और छेड़छाड़ नहीं या फिर कोई दूसरा ऐप ना चला सके या फोन मे कोई और चीजें ना छेड़ सकें।

तो आप ऐसा बड़ी ही आसानी से कर सकते हैं इस फीचर का नाम है स्क्रीन पिनिंग (Screen pinning)

Screen pinning फीचर की मदद से आप जिस भी ऐप को चाहे पिन कर सकते हैं इससे यह होगा कि जिस भी ऐप को आप पिंक कर देंगे उस ऐप के अलावा उस फोन में कुछ और नहीं चलेगा कोई जितना चाहे back कर ले लेकिन उस ऐप से बाहर नहीं जा पाएगा।

और ऐप से बाहर आने का तरीका सिर्फ आपको पता होगा तो इस फीचर को कैसे ऑन करेंगे स्टेप बाय स्टेप जान लेते हैं


  1. सबसे पहले आपको फोन की सेटिंग्स में जाना होगा।
  2. फिर Security & Lock स्क्रीन का ऑप्शन मिलेगा। इस पर क्लिक कर दें।
  3. यहां पर आपको नीचे की तरफ स्क्रॉल करने पर Pin the Screen या Screen Pinning विकल्प मिलेगा।
  4. आपको इस विकल्प पर टैप करना है और इसे ऑन कर देना है।
  5. इसके बाद जब भी आप किसी और को अपना फोन इस्तेमाल करने के लिए दें तो आप उस ऐप को पिन कर दें जिसे दूसरे व्यक्ति को एक्सेस करना है।
  6. उस ऐप को ओपन करें जिसे आपको एक्सेस के लिए देना है। फिर उसे बंद कर दें।
  7. फिर आपको Recent Apps में जाना होगा। यहां उस ऐप के ऊपर दिए गए आइकन को सेलेक्ट करें जिसे आप पिन करना चाहते हैं।
  8. इसके बाद आपकी ऐप पिन हो जाएगी और कोई भी व्यक्ति किसी और ऐप में नहीं जा पाएगा।


पिन को कैसे रिमूव करेंगे

जब आपका दोस्त या वह दूसरा व्यक्ति आपको आपका फोन वापस दे दे तो आपको पिन विकल्प को हटाने के लिए होम और बैक बटन एक साथ प्रेस करना होगा।

और आपका पिन रिमूव हो जाएगा

Post a Comment

0 Comments

Ad Code

Responsive Advertisement