Amazon ने prime member के लिए एक खास ऑफर की घोषणा की है, जाने पूरी डिटेल
Amazon की Great India Festival Sale सेल चल रही है और Amazon ने अब एक और ऐलान करा है Amazon ने एक प्रोग्राम की शुरुआत की है जिसका नाम है Advantage - just for prime जो कि केवल सिर्फ और सिर्फ prime members के लिए ही उपलब्ध होगी इससे ग्राहकों को यह फायदा होगा कि वह कम से कम कीमत वाली ब्याज मुक्त ईएमआई भी ले सकेंगे और इसमें 6 महीने तक की फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट स्कीम भी मिलेगी और बात करें इसके अलावा HDFC बैंक कार्ड के यूजर्स के लिए अलग से ऑफर दिए गए हैं
Amazon अपने Advantage - just for prime प्रोग्राम को लांच कर दिया है इस प्रोग्राम में स्मार्टफोन पर कम से कम कीमत वाली बिना ब्याज की ईएमआई का ऑप्शन उपलब्ध कराया गया है यह ऑफर जिन स्मार्टफोन पर दिया जा रहा है उनमें यह स्मार्टफोन शामिल है जैसे Samsung galaxy M52 5G, OPPO A55, IQOO Z5, Me11 Lite 5G NE, Redmi Note 10s, Redmi Note 10 Pro, Redmi Note 10 Pro Max, Samsung Galaxy M12, Samsung Galaxy M32, Samsung Galaxy M32 5G, IQOO Z3, MI 11X इन स्मार्टफोन पर इस प्रोग्राम के ऑफर का फायदा उठा सकते हैं
और साथ में Advantage - just for prime प्रोग्राम में आपको एक ओके कोलैबोरेशन में कस्टमर को 6 महीने तक फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट भी दिया जाएगा और अगर आपके पास HDFC बैंक का क्रेडिट और डेबिट कार्ड है तो उस पर न्यूनतम 3 महीनों की बढ़ी हुई अवधि के साथ मुफ्त ब्याज किस्ते भी मिलेंगी
0 Comments