Image By realme.com |
Realme ने लॉन्च की smart TV Neo मिलेगा डॉल्बी ऑडियो का सपोर्ट जाने कीमत और स्पेसिफिकेशंस
Realme Smart TV Neo को इंडिया में लॉन्च कर दिया गया है यह Smart TV 32 इंच की LED डिस्पले के साथ आता है इस Smart TV में आपको कई सारे फीचर्स मिलने वाले हैं इसमें आपको मीडियाटेक प्रोसेसर मिलेगा और 20w के डुएल स्पीकर डॉल्बी ऑडियो का सपोर्ट भी मिलेगा और साथ में हानिकारक किरणों से आपकी आंखों को बचाने के लिए TUV Rheinland सर्टिफाइड लो ब्लू लाइट का सपोर्ट भी दिया गया है
Realme Smart TV Neo की कीमत
इस Smart TV की कीमत ₹14999 रखी गई है अगर इस Smart TV को आप खरीदना चाहते हैं तो इसकी सेल 3 अक्टूबर से शुरू होने वाली है इस टीवी को आप फ्लिपकार्ट या कंपनी की वेबसाइट और ऑफलाइन स्टोर से भी खरीद सकेंगे
Realme Smart TV Neo की स्पेसिफिकेशंस
Realme Smart TV Neo में आपको 32 इंच की डिस्प्ले मिलेगी प्रोसेसर की बात करें तो इसमें आपको अच्छी परफॉर्मेंस के लिए 64 बिट का क्वाड कोर मीडियाटेक प्रोसेसर ARM COTEX-A35 CPU और Mali-470 GPU दिया गया है इस Smart TV में आपकी आंखों के प्रोटेक्शन के लिए TUV Rheinland सर्टिफाइड लो ब्लू लाइट का सपोर्ट भी दिया गया है और पिक्चर क्वालिटी के लिए इसमें आपको क्रोमा बूस्ट इंजन का सपोर्ट भी मिलने वाला है
Realme Smart TV Neo में आपको डॉल्बी ऑडियो के साथ 20w के डुएल स्पीकर दिए गए हैं जो बहुत ही अच्छी साउंड प्रोड्यूस करते हैं Realme Smart TV Neo में आपको हंगामा, यूट्यूब जैसे कुछ प्रीमियम ऐप का एक्सेस भी दिया जाएगा कनेक्टिविटी के लिए 2.4GHz WIFI, 2 HDMI पोर्ट, USB टाइप A पोर्ट , LAN पोर्ट, AV पोर्ट का सपोर्ट दिया गया है और साथ में इस स्मार्ट टीवी में आपको सीसी कास्ट की सुविधा भी दी गई है जिसके जरिए आप अपने स्मार्टफोन को टीवी से भी कनेक्ट कर सकते हैं
हम आशा करते हैं कि यह जानकारी आपके लिए बहुत फायदेमंद रही होगी
0 Comments