OPPO 26 सितंबर को लॉन्च करेगी शानदार 75 इंच का Smart TV , जाने स्पेसिफिकेशन
OPPO 26 सितंबर को अपना Smart TV लॉन्च करने जा रही है इस Smart TV का नाम OPPO Smart TV K9 -75 इंच डिस्प्ले मॉडल को लॉन्च करने वाली है इस Smart TV को Oppo k9 प्रो स्माटफोन के लॉन्च इवेंट में Oppo Smart TV 75 इंच को लांच किया जाएगा Oppo इस smart TV को चीन में लॉन्च करने जा रही है ओप्पो ने इसी साल मार्च में भी स्मार्ट टीवी k9 सीरीज लॉन्च की थी जो की 4 3 इंच 55 इंच 65 इंच में लॉन्च की थी और अब कंपनी 26 सितंबर को OPPO Smart TV के 75 इंच डिस्प्ले मॉडल को चीन में लॉन्च करने जा रही है
OPPO Smart TV K9 स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्ट टीवी में आपको 100 करोड़ से भी ज्यादा कलर्स का सपोर्ट दिया जाएगा ओप्पो स्मार्ट टीवी K9 सीरीज में आपको HDR 10+ ,93% DCIP 3 और ब्लू लाइट प्रोटेक्शन जैसे बड़े फीचर्स दिए जाएंगे
प्रोसेसर की बात करें तो इसमें आपको मीडिया टेक MT9652 प्रोसेसर का सपोर्ट दिया जाएगा जोकि चार ARM CORTEX-A73 CPU और ARM-G52 MC1 GPU साथ आएगा यह Smart TV एक एंड्राइड बेस्ट स्मार्ट टीवी है इसमें आपको colour OS TV 2.0 पर चलेगा। Oppo Smart TV लाइनअप के तीन अलग-अलग स्क्रीन साइज एक ही led-backlit LED पैनल के साथ आएंगे और साथ मे अलग-अलग स्क्रीन रेजोल्यूशन भी देखने को मिलेंगे
इस स्मार्ट टीवी में आपको 16GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगी और साथ में कनेक्टिविटी के लिए वाईफाई और ब्लूटूथ 5.0 भी दिया जाएगा
अभी कंपनी की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है लेकिन हो सकता है कि Oppo k9 75 इंच स्मार्ट टीवी में AI असिस्टेंट का एक्सेस भी हो सकता है एनएफसी और ब्लूटूथ वॉइस सपोर्ट भी आपको मिल सकता है अभी इसकी कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है
हम आशा करते हैं कि यह जानकारी आपके लिए बहुत फायदेमंद रही होगी
0 Comments