Ad Code

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

Realme की नई कंपनी Dizo ने की स्मार्टवॉच लॉन्च। मिलेंगे कई बड़े फीचर्स

Realme की नई कंपनी Dizo ने की स्मार्टवॉच लॉन्च। मिलेंगे कई बड़े फीचर्स

Realme की नई कंपनी Dizo ने की स्मार्टवॉच लॉन्च। मिलेंगे कई बड़े फीचर्स

Realme ने अपने नए ब्रांड Realme Dizo की पहली स्मार्ट वॉच लॉन्च कर दी है कंपनी का दावा है कि यह सिंगल चार्ज में 12 दिनों का बैटरी बैकअप देती है यह स्मार्ट वॉच में कलर टचस्क्रीन डिस्पले हैं इस watch के फीचर की बात करें तो इसमें ब्लड ऑक्सीजन और हार्ट रेट मॉनिटरिंग स्पोर्ट्स मोड लाइव वॉच फेस जैसे फीचर्स है। इस स्मार्ट वॉच को वोटर असिस्टेंट के लिए ip68 की रेटिंग भी दी गई है Dizo स्मार्ट वॉच अमेजफिट विद यू जैसी स्मार्ट वॉच से टक्कर लेने वाली है


Realme Dizo वॉच के स्पेसिफिकेशन

डीजे स्मार्ट वॉच में आपको 1 पॉइंट 4 इंच की डिस्प्ले मिल जाएगी इसकी डिस्प्ले करजू लेशंस 30 * 30 पिक्सेल है जिसकी ब्राइटनेस 600 निट्स है इस भोज की मदद से आप 24 घंटे हाइड्रेट मॉनिटरिंग भी कर सकते हैं और इसमें ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर सेंसर भी दिए गए हैं और 90 स्पोर्ट्स मोड भी है और साथ-साथ में एक्सरसाइज रिकॉर्डिंग की भी सुविधा दी गई है

Dizo watch को realme के लिंक ऐप के जरिए आईओएस और एंड्रॉयड दोनों से कनेक्ट किया जा सकता है इस स्मार्टफोन में ब्लूटूथ v5.0 है और इसकी बैटरी की बात करें तो इसमें आपको 315 एमएच की बैटरी मिलेगी जिसमें एक लो पावर कंजप्शन चिप भी है और सबसे बड़ी बात इस स्मार्ट वॉच की बैटरी को 12 दिन के बैकअप का कंपनी की ओर से दावा किया गया है और साथ में चार्जिंग के लिए इसमें मैग्नेटिक डॉग है


Realme Dizo वॉच के price

Dizo स्मार्ट वॉच की कीमत इंडिया में ₹3499 है लेकिन इस स्मार्ट वॉच को आप एक ऑफर के तहत सिर्फ ₹2999 में भी खरीद सकते हैं इसे आप फ्लिपकार्ट से 6 अगस्त को दोपहर 12:00 बजे से कार्बन गिरे और सिल्वर कलर में खरीद सकते हैं 



Post a Comment

0 Comments

Ad Code

Responsive Advertisement