बिना इंटरनेट ऐसे करें UPI पेमेंट
UPI पेमेंट बहुत ही सुविधाजनक माध्यम है पेमेंट करने का इसकी मदद से आपको कैश की कोई चिंता नहीं होती और UPI पेमेंट को यूज करने के लिए आपके फोन में इंटरनेट उपलब्ध होना चाहिए अगर आपके फोन में इंटरनेट उपलब्ध नहीं होगा नेटवर्क नहीं होंगे इंटरनेट स्लो होगा तो आप UPI पेमेंट नहीं कर पाएंगे
कई बार आपको इस तरीके की परेशानियों का सामना करना पड़ता है लेकिन आज हम आपके लिए इसका समाधान भी लेकर आए हैं जी हां आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने वाले हैं जिसकी मदद से अगर आपके फोन में इंटरनेट नहीं है या फिर स्लो है तब भी आप बड़ी ही आसानी से UPI पेमेंट कर पाएंगे
देखिये सबसे पहले जरूरी बात यह है कि अगर आप UPI पेमेंट करना चाहते हैं तो आपके बैंक में रजिस्टर और यूपीआई से लिंक मोबाइल नंबर सेम होने चाहिए और हां साथ में आपके फोन में *99# सर्विस भी एक्टिव होनी चाहिए इस USSD डायलर कोड को इंडिया में सभी यूजर्स के लिए शुरू कर दिया गया था
और इस लिस्ट में नॉन स्मार्टफोन यूजर्स भी शामिल थे इस *99# सर्विस कोड का इस्तेमाल आप तब कर सकते हैं जब आप UPI इको सिस्टम का हिस्सा हो और आपका जो मोबाइल नंबर है वो UPI अकाउंट से लिंक होना चाहिए तभी आप इस सर्विस का फायदा उठा पाएंगे
ऐसी करें बिना इंटरनेट यूपीआई पेमेंट
- देखिये सबसे पहले आपको अपने फोन डायलर में इस कोड *99# को डालना होगा
- उसके बाद आपके सामने कई सारे विकल्प आ जाएंगे आपको सबसे पहले ऑप्शन सेंड मनी को सेलेक्ट करना है
- और उसके बाद आप जिसको भी पैसे भेजना चाहते हैं उनकी सभी डिटेल एंटर करनी है
- अब मर्चेंट के यूपीए का अकाउंट से लिंक नंबर को भी एंटर करें
- अब अपनी अमाउंट को एंटर करिए जितनी अमाउंट आप भेजना चाहते हैं और फिर सेंड बटन पर क्लिक कर दीजिए
- आप चाहे तो रिमार्क के ऑप्शन पर आप पेमेंट कहां और क्यों कर रहे हैं ये लिख सकते हैं
- अब आपको अपनी यूपीआई पिन एंटर करनी है
*99# सर्विस को क्लोज करने के लिए UPI को करना पड़ेगा डिसएबल
- सबसे पहले फोन में डायलर को ओपन करें और इस सर्विस कोड को एंटर करें
- आपके सामने फिर से वही सब विकल्प आ जाएंगे आपको फोन नंबर का यूपीआईडी को सिलेक्ट करना है
- अब आपको नंबर 7 टाइप करके यूपीआई डीरजिस्टर करने के लिए सेंड पर टाइप करना है
- फिर आपको डीरजिस्टर को कंफर्म करने के लिए 1 पर क्लिक करना है और आपका काम हो जाएगा
हम आशा करते हैं कि यह जानकारी आपके लिए बहुत फायदेमंद रही होगी
0 Comments