प्रीपेड से पोस्टपेड में घर बैठे ₹1 में बदल जाएगा सिम , जाने Sim Card से जुड़े नए नियम
सरकार ने मोबाइल Sim Card को लेकर एक बड़ा फैसला सुनाया है सरकार ने अब प्रीपेड नंबर से पोस्टपेड नंबर पोस्टपेड से प्रीपेड नंबर या नया कनेक्शन लेने का प्रोसेस बहुत आसान कर दिया है सरकार के फैसले के अनुसार अब आपको नया कनेक्शन लेने आ फिर पोस्टपेड से प्रीपेड प्रीपेड से पोस्टपेड में जाने के लिए कोई भी फिजिकल फॉर्म भरने की जरूरत नहीं पड़ेगी यह फॉर्म अब आप डिटेल ही तरीके से भर सकेंगे अगर सीधी सीधी बात कहे तो आपका काम अब घर बैठे ही हो जाएगा कैबिनेट की बैठक में सरकार ने 15 सितंबर को इस फैसले को मंजूरी दे दी गई है।
अभी चल रहे नियमों के अनुसार अगर कोई यूजर प्रीपेड नंबर को पोस्टपेड में या पोस्टपेड को प्रीपेड में कन्वर्ट करवाता है तो उस यूजर को हर बार KYC करनी पड़ती थी लेकिन अब सिर्फ एक बार KYC करनी होगी पहले की तरह आपको बार-बार KYC करने की जरूरत नहीं पड़ेगी
₹1 होगा KYC चार्ज
सरकारी वेबसाइट PIB की वेबसाइट के मुताबिक E-KYC को आप App के द्वारा कर सकते हैं यानी के टेलीकॉम कंपनियों के ऐप पर आपको अपने सभी डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे जिसके आधार पर आपकी KYC होगी इस सेल्फ KYC के लिए आपको सिर्फ और सिर्फ ₹1 का भुगतान ही करना होगा
आखिर कैसे करेंगे सेल्फ KYC और क्या होता है ये सेल्फ KYC
देखिये E -KYC करवाने के लिए पहले सभी कंपनियां यूजर से कुछ डॉक्यूमेंट मांगती थी यह काम आपको कस्टमर केयर जाकर करना होता था लेकिन अब नए आदेश के अनुसार अब आप खुद ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर अपने डाक्यूमेंट्स को अपलोड करके अपनी KYC कर सकते हैं और ऐसे आप खुद KYC कर लेते हैं
इसलिए इसे सेल्फ KYC भी कहते हैं इस KYC को आप वेबसाइट या फिर App की मदद से कर सकते हैं सिम प्रोवाइडर कंपनी के ऐप को डाउनलोड करके आप सेल्स KYC कर सकते हैं जिस भी कंपनी का सिम लेना चाहते हैं उस कंपनी का आपको ऐप डाउनलोड करना होगा और उसे किसी अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर करना होगा
और साथ में एक अल्टरनेट नंबर भी देना पड़ेगा और इसके बाद आपको वन टाइम पासवर्ड (OTP) आएगा ताकि आप लॉगइन कर सकें फिर आपको सेल्फ KYC का ऑप्शन चुनना होगा फिर वहां पर पूछी गई मांगी गई सारी जानकारियां भरकर आपको पूरा प्रोसेस कर लेना है
हम आशा करते हैं कि यह जानकारी आपके लिए बहुत फायदेमंद रही होगी
0 Comments