Mobile से Duplicate Contacts को हटाए सिर्फ एक क्लिक में, चुटकियों में हो जाएगा काम
क्या आपके फोन में भी डुप्लीकेट Contacts है मतलब कि एक ही नंबर आपको तीन चार बार दिख रहा है आपके फोन में पड़े नंबर और फिर सिम में भी नंबर सेव होते हैं और फिर आप ईमेल आईडी पर भी नंबर डाल देते हैं तो वह तीन चार बार दिखने लगते हैं यानी के डुप्लीकेट हो जाते हैं
आज हम आपको कुछ ऐसी ट्रिक्स बताने वाले हैं जिसकी मदद से आप इन सभी डुप्लीकेट Contacts को अपने फोन से हटा सकते हैं वह भी बहुत ही आसान तरीके से तो चलिए जान लेते हैं अपने फोन से डुप्लीकेट नंबर को हटाने का तरीका
डुप्लीकेट Contacts को हटाने के दो तरीके हैं एक तरीका यह है कि आप प्ले स्टोर से एक ऐप डाउनलोड करके इन सभी को हटा सकते हैं और दूसरे तरीका जीमेल से डुप्लीकेट Contacts को हटाना तो सबसे पहले हम ऐप की मदद से डुप्लीकेट Contacts को कैसे हटा पाएंगे यह जान लेते हैं
पहला तरीका
- सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से एक ऐप डाउनलोड करना है जिसका नाम है Clener - Merge Duplicate Contacts इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लीजिए और ऐप को डाउनलोड करने के बाद ओपन कर लीजिए
- ओपन होने के बाद आपके फोन के सभी Contacts यह ऐप स्कैन कर लेगा
- और फिर आपके सामने आपके सारे Contacts तो डुप्लीकेट Contacts दिखेंगे
- अब आपको मर्ज बटन पर क्लिक करना है जिसके बाद आपके सारे Duplicate Contacts डिलीट हो जाएंगे और सिर्फ आपके ओरिजिनल Contacts ही रह जाएंगे
दूसरा तरीका
- दूसरा तरीका यह है किस सबसे पहले आपको अपना जीमेल लॉगिन कर लेना है
- लॉगइन होने के बाद आपको जीमेल एप में गूगल के नीचे मेल बटन पर क्लिक करना है
- अब आपके सामने Contacts का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करना है
- क्लिक करने के बाद आपके सारे Contacts आपके सामने दिखने लगेंगे
- फिर आपको फाइंड Duplicate ऑप्शन पर क्लिक करना है
- फिर Duplicate Contacts ऑप्शन पर क्लिक करना है
- क्लिक करते ही Duplicate Contacts को डिलीट कर सकते हैं
- या फिर अगर आप चाहे तो उन्हें मर्जी भी कर सकते हैं
- इसके बाद आपकी Contacts लिस्ट अपडेट हो जाएगी और आपके Duplicate Contacts हट जाएंगे
हम आशा करते हैं कि यह जानकारी आपके लिए बहुत फायदेमंद रही होगी
0 Comments