Whatsapp ने लॉन्च किया अपना नया फीचर आपके आएगा बहुत काम
Whatsapp का नया अपडेट आया है जिसमें व्हाट्सएप में एक बहुत ही कमाल का फीचर दिया है इस फीचर का नाम है View Once इस फीचर की मदद से जब आप किसी को कोई इमेज भेजेंगे तो वह इमेज को सिर्फ एक बार ही देख सकता है दोबारा वह इस इमेज को ओपन नहीं कर पाएगा यह काफी अच्छा पिक्चर है यह फीचर इंस्टाग्राम ने पहले ही लॉन्च कर दिया था लेकिन अब इसे व्हाट्सएप पर भी लांच किया कर दिया गया है यह फीचर सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध करा दिया गया है इस पिक्चर का फायदा यह है कि जब आप किसी को कोई फोटो भेजते हैं और आप चाहते हैं कि वह सिर्फ एक ही बार देख पाए तो आप View Once फीचर का इस्तेमाल करके फोटो को सेंड कर सकते हैं इसके बाद वह व्यक्ति जिसे आपने फोटो सेंड की है वह उस इमेज को सिर्फ एक बार ही ओपन कर पाएगा इससे आपकी प्राइवेसी बनी रहेगी
इस व्हाट्सएप इज अ को कैसे इस्तेमाल करेंगे इसका स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस जान लेते हैं
- सबसे पहले आप व्हाट्सएप को ओपन करें
- फिर आप उस चैट या फिर ग्रुप में जाए जहां पर आपको अपनी फोटो या फिर कोई वीडियो सेंड करनी है
- अब आपको नीचे एक अटैचमेंट बटन मिलेगा उस पर आपको क्लिक करना है
- अब अपने हिसाब से गैलरी के जरिए उस फोटो या वीडियो को सेलेक्ट करें जिससे आप सेंड करना चाहते हैं भेजना चाहते हैं
- अब नीचे की तरफ आपको View Once का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करना है
- क्योंकि अगर आप इस ऑप्शन को पहली बार ओपन करेंगे तो आपको कुछ डिटेल देखने को मिल जाएंगे
- फिर आपको दो ऑप्शन मिलेंगे लर्न मोर और ओके का आपको ओके बटन पर क्लिक करना
- और आपका View Once फीचर ऑन हो जाएगा
- अब अपनी फोटो भेजने के लिए सेंड बटन पर क्लिक करें
- अब जिस व्यक्ति को आपने फोटो सेंड की है जब वह देख लेगा और दोबारा ओपन करने की कोशिश करेगा तो वह दोबारा ओपन नहीं होगी वहां पर उसे लिखा मिलेगा Opened इसका मतलब कि वह उस इमेज को ओपन करके देख चुका है अब वह दोबारा नहीं देख पाएगा।
0 Comments