Xiaomi जल्द लॉन्च कर सकता है अपना अगला फोल्डेबल स्माटफोन
Xiaomi ने अपना सबसे पहला फोल्डेबल स्माटफोन Mi MIX Fold को मार्च में लांच किया था। अब शाओमी अपना एक और फोल्डेबल स्माटफोन मार्केट में लाने की तैयारी कर रही है नए फोल्डेबल स्मार्टफोन मॉडल नंबर J18s है। अभी इस स्मार्टफोन से जुड़ी और जानकारियां सामने आ रही है फिलहाल इस स्मार्टफोन को लांच होने में अभी टाइम है
डिजिटल चैट स्टेशन के मुताबिक शाओमी का यह फोन इस साल की चौथी तिमाही में मार्केट में एंट्री कर सकता है। फोन में दिया गया डिस्प्ले अंदर और बाहर की तरफ फोल्ड हो सकता है। फोन में दिया गया डिस्प्ले हाई-रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। प्रोसेसर की बात करें तो कंपनी इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर हो सकता है
5000mAh बैटरी के साथ आ सकता है
फोन में कंपनी 5000mAh की बैटरी देने वाली है। फोन फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा या नहीं, इस बारे में लीक्स्टर ने कोई जानकारी नहीं दी है। पिछली लीक के अनुमान से यह फोन 120Hz के रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले के साथ आएगा। जिसे सैमसंग ने डिवेलप किया है। फोन में दिया गया एक्सटर्नल डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। फ्रंट कैमरे में कंपनी अंडर डिस्पले कैमरा ऑफर कर सकती है
108MP का प्राइमरी केमरा हो सकता है
फोटो के लिए शाओमी ने अपने नए स्मार्टफोन में एक अल्ट्रा-वाइड ऐंगल सेंसर के साथ 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मिलेगा। अगर रिपोर्ट्स की माने तो शाओमी का नया फोल्डेबल स्मार्टफोन डिजाइन के मामले में काफी हद तक कंपनी के पिछले फोल्डेबल डिवाइस की तरह हो सकता है। हो सकता है कंपनी जल्द ही इस फोन के स्पेसिफिकेशन रिवील कर दे।
0 Comments