Ad Code

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

Phone स्टोरेज से हैं परेशान। तो फॉलो करें यह टिप्स

Phone स्टोरेज से हैं परेशान. तो फॉलो करें यह टिप्स 

Phone स्टोरेज से हैं परेशान। तो फॉलो करें यह टिप्स :- दोस्तों क्या आपको भी अपने स्मार्टफोन में स्टोरेज की दिक्कत होती है अगर आपके फोन की स्टोरेज जल्दी भर जाती है तो दोस्तों आज हम आपकी स्टोरेज की समस्या दूर कर देंगे। दोस्तों आज हम कुछ टिप्स बताने वाले हैं जिन्हें फॉलो करके आप अपनी स्टोरी बचा सकते हैं। जिससे आप स्टोरेज फुल होने से बचा सकते हैं।  

फोन की स्टोरेज से हैं परेशान तो फॉलो करें यह टिप्स

Tips 1: सबसे पहले तो अपने स्मार्टफोन में उन सभी एप्स को डिलीट कर दीजिए जो आप यूज़ नहीं करते

Tips 2: अपने फोन की सेटिंग में जाकर सभी ऐप्स का कैशे डाटा डिलीट कर दें कैशे डाटा डिलीट करने से आपके फोन को काफी राहत मिलेगी अगर आप एक साथ कैशे डाटा डिलीट नहीं कर पा रहे हैं तो प्ले स्टोर पर ऐसे बहुत से ऐप है जो आपकी कैशे डाटा डिलीट करने में मदद कर सकते हैं जैसे Google Files

  • कैशे डाटा डिलीट करने के लिए फोन की सेटिंग पर क्लिक करें। 
  • अब more setting ओपन कीजिए। 
  • फिर एप्स या एप्लीकेशन वाले ऑप्शन पर क्लिक कीजिए। 
  • और अब जिस भी ऐप का आप कैशे डाटा डिलीट करना चाहते हैं उस ऐप पर क्लिक करें। 
  • और कैशे डाटा ऑप्शन पर क्लिक करें। और कैशे डाटा डिलीट कर दें।)

Tips 3: अपने स्मार्टफोन में आपसे जितना हो सके लाइट वर्जन वाली ऐप को यूज करें जैसे फेसबुक की जगह फेसबुक लाइट को यूज करें इससे आपकी स्टोरेज नहीं भरेगी। लाइट ऐप बहुत कम स्टोरेज लेते हैं। हो सके तो आप ज्यादातर ऐप का लाइट वर्जन ही यूज़ करें

Tips 4: अपने फोन में से फालतू की Good morning वाली image और Video को डिलीट कर दें। यह आपके फोन में बहुत ज्यादा स्टोरेज लेती हैं।   

Tips 5: दोस्तों एक Google का App है Google files इस ऐप की मदद से आप स्टोरेज की दिक्कत को सॉल्व कर सकते हो। इस ऐप की मदद से आप लार्ज फाइल, लार्ज वीडियो या डुप्लीकेट फाइल, वीडियो, इमेज इन सब को बड़ी आसानी से डिलीट कर सकते हो। यह आपको डुप्लीकेट चीजें आपके फोन में ढूंढ कर दे देगा और आप फिर उसे डिलीट कर सकते हो।  

Tips 6: अगर आपके फोन में बहुत सारी Videos हैं। बहुत सारे Photos हैं जो कि सबसे ज्यादा स्टोरेज लेते हैं। आपके फोन की इन सब photos और Videos के लिए आप Google photos में बैकअप ऑप्शन को ऑन कर दीजिए। आपकी सभी photos , video गूगल फोटोस में बैकअप के रूप में चली जाएंगे। 

और फिर आप अपने फोन में से उन्हें डिलीट कर सकते हैं। और जब भी आपको photos, video एक्सेस करनी हो। तो आप Google photos से एक्सेस कर सकते हैं। इससे आपकी स्टोरेज बहुत ज्यादा खाली हो जाएगी और आपका डाटा भी डिलीट नहीं होगा। 

Post a Comment

0 Comments

Ad Code

Responsive Advertisement